बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 57 नए केस:एक्टिव मरीजों की संख्या 236; आधे से ज्यादा पटना में

बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 57 नए केस:एक्टिव मरीजों की संख्या 236; आधे से ज्यादा पटना में


बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 57 नए केस:एक्टिव मरीजों की संख्या 236; आधे से ज्यादा पटना में


देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से दिखने लगा है, बिहार में बुधवार को सबसे ज्यादा 57 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ पटना से 34 नए केस हैं। वही मंगलवार को राज्य में 52 और पटना में 29 लोग संक्रमित मिले थे। पूरे बिहार में जितने कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं उनमें से 50% से अधिक मामले पटना से सामने आ रहे हैं। वही अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। इसमें पटना में 128 हैं। वही जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, उनमें लोहियानगर, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र कॉलोनी, जगनपुरा, बोरिंग कैनाल रोड, नागेश्वर कॉलोनी, बुद्धमार्ग, भूतनाथ, बुद्धा कॉलोनी, पुनाईचक, आनंदपुरी, आरा गार्डेन आदि शामिल हैं। वहीं पॉजिटिव मामलों की संख्या में दूसरे नंबर पर भागलपुर है, जहां 21 पॉजिटिव मामले हैं। तीसरे नंबर पर गया, जहां 16 मरीज हैं। वही चौथे नंबर पर मुंगेरहै जहाँ 14 और पांचवें नंबर पर खगड़िया है जहाँ संक्रमितों की संख्या 13 हैं। वही स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शहरी इलाकों में कोरोना के अधिक केस देखे जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वह बिना मास्क लगाए घर से नहीं निकले। लक्षण दिखे तो फौरन कोरोना जांच करवाए। वैक्सीन लेने वाले लोग भी सावधान रहें। हर हाल में बिहार सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें।