Naezy बोले- Bigg Boss में हुआ महिलाओं का अपमान, रणवीर शौरी और Armaan Mallik के लिए कही ये बात
Naezy बोले- Bigg Boss में हुआ महिलाओं का अपमान, रणवीर शौरी और Armaan Mallik के लिए कही ये बात
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आखिरकार खत्म हो गया है. इस सीजन की विनर सना मकबूल बनी थीं. वहीं रैपर नैज़ी ने फर्स्ट रनर-अप बनकर सबको हैरान कर दिया था. शो खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में रैपर नैजी ने बिग बॉस हाउस में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस सीजन में कहीं न कहीं महिला कंटेस्टेंट्स के साथ बदसलूकी और उनका अपमान हुआ है. उन्होंने घर में महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार के लिए रणवीर शौरी और अरमान मलिक की भी आलोचना की है.वही नावेद शेख उर्फ नैज़ी ने बिग बॉस हाउस में सना मकबूल को सपोर्ट किया था. वह रणवीर शौरी को उनके बिहेवियर के लिए खरी-खोटी सुनाते दिखे.
नैजी सना के समर्थन में रणवीर शौरी और अरमान मलिक दोनों पर भड़के थे. इंटरवयू में नैजी ने कहा, "उन्हें समझना चाहिए कि महिलाओं से कैसे बात करनी है. महिलाओं से विनम्रता से, सीमाओं के अंदर रहकर बात की जानी चाहिए और अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह आपकी गलती है. अगर आप नेशनल टेलीविजन पर ऐसा कर रहे हैं, तो आपको कुछ समझ होनी चाहिए."दरअसल पूरे शो में रणवीर शौरी और सना मकबूल की बहस होती रहती थी.
जब सना ने रणवीर शौरी के बेटे का जिक्र किया तो दिग्गज एक्टर ने सना को गटरछाप कहकर अपमानित किया था. इसके बदले में सना को नैजी से सपोर्ट मिला था. रणवीर के अलावा नैजी ने यूट्यूबर अरमान मलिक पर भी ऐसे आरोप लगाए और कहा कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. भले ही उन्होंने अपनी पत्नी कृतिका के लिए स्टैंड लेकर विशाल को थप्पड़ मारा हो. लेकिन वह सना के खिलाफ जहरीले थे. 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फाइनलिस्ट सना मकबूल, नैज़ी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक थे. शो को इस बार अभिनेता अनिल कपूर ने होस्ट किया था.