PM Narendra Modi ने की 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत, 'X' पर बदली प्रोफाइल फोटो

PM Narendra Modi ने की 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत, 'X' पर बदली प्रोफाइल फोटो

PM Narendra Modi ने की 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत, 'X' पर बदली प्रोफाइल फोटो

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत कर दी है. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल की प्रोफाइल बदलकर 'तिरंगा' कर ली है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय नागरिकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा- जैसे-जैसे इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से #हरघरतिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं. मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि, आप भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल होंहर घर तिरंगा एक अभियान है जो लोगों को 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे को घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है.

यह अभियान लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और भारतीयों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है.आपको बता दे की आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया था। 22 जुलाई 2022 को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की थी। तब से हर साल यह अभियान चलाया जाता है। इस अभियान का एलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी। उन्होंने जिक्र किया था कि 22 जुलाई 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था। इसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के अमृत महोत्सव पर इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है.