पटना के अधिवेशन भवन में सक्षम -2023 कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पटना के अधिवेशन भवन में सक्षम -2023 कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पटना के अधिवेशन भवन में ऑइल कंपनियों द्वारा आयोजित राज्य में तेल एवं गैस संरक्षण छमता महोत्सव 2023 का उद्घाटन दीप जला कर किया गया, वही इस समारोह में सार्वजनिक छेत्र की उपकर्म तेल कम्पनिया के प्रतिनिधि उनके डीलरों और वितरकों ने भाग लिया , इंडियन आयल कारपोरेशन बिहार के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी ने इस मौके पर कहा की पेट्रोलियम के भंडार सिमित है, और हमारे देश में पेट्रोलियम पदार्थो की वार्षिक खपत का 14 प्रतिशत ही उत्पादन होता है, इसलिए सरकार को हर साल कई बिलियन डॉलर पेट्रोलियम उत्पाद को खरीदने के लिए खर्च करना पड़ता है, वही इसके इलावा उन्होंने बिहार में हर साल होने वाले पेट्रोलियम खपत के बारे में भी बताया, वही सक्षम 2023 के दौरान पूरे बिहार राज्य में आयोजित होने वाले जान जागरण कार्यक्रमों का भी उन्होंने उल्लेख किया.