PM मोदी का पोलैंड में प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत, बच्चों को दुलार करते नजर आए पीएम
PM मोदी का पोलैंड में प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत, बच्चों को दुलार करते नजर आए पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को को पोलैंड पहुंचे. जहां पोलैंड की राजधानी वारसा में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान लोग 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगाते दिखाई दिए. बता दें कि पिछले 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है.प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी वारसा पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने स्वागत में गरबा डांस करते नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.वही इस दौरान पीएम मोदी लोगों से हाथ मिलाते और उन्हें ऑटोग्राफ देते भी दिखाई दिए. पीएम मोदी के आगमन पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए "भारत माता की जय" के नारे भी लगाए.पीएम मोदी के स्वागत और उनसे मुलाकात के लिए लोग भारतीय परिधान पहनकर पहुंचे. इस दौरान रंग-बिरंगे भारतीय परिधानों में सजे कलाकारों ने पीएम मोदी के सामने गरबा किया.
प्रधानमंत्री ने प्रदर्शन की सराहना की और कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाई. वहीं वारसा के एक होटल में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंच गए. इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ बच्चों से बात की और उनसे हाथ मिलाया.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद भारतीय समुदाय के लोग काफी खुश नजर आए. वारसा में भारतीय समुदाय की सदस्य प्रियंका पटेल पीएम मोदी और उनकी मां की एक तस्वीर लेकर पहुंची. जिसपर उन्होंने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने फोटो पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने मेरी राखी भी स्वीकार की,इससे पहले वारसा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि वह पोलैंड में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उत्सुक हैं और उनकी यात्रा से द्विपक्षीय मित्रता को गति मिलेगी।