Rakshabandhan 2024: सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ को बांधी राखी, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दे दिया बड़ा संदेश
Rakshabandhan 2024: सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ को बांधी राखी, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दे दिया बड़ा संदेश
रक्षाबंधन के पावन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ईको पार्क पहुंचे और पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
वही इस मौके पर सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दे की मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी है।दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन एवं 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' के पावन अवसर पर पटना स्थित राजधानी वाटिका में 'बाम्बेक्स इपलीटिका' वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजधानी वाटिका में 'डोरंडा' पौधे का रोपण भी किया।
वही इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सहित अन्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी मौजूद रहे।