पीएम मोदी पर नीरज कुमार ने साधा निशाना, मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा
पीएम मोदी पर नीरज कुमार ने साधा निशाना, मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से झंडातोलन किया, जिसके बाद बिहार में सियासत गर्म है, बता दे कि जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी दसवीं बार तो झंडा फहरा लिए लेकिन इतना झूठ का ककहरा कहां से पढ़ते हैं, यह पता नहीं चलता है,
साथ ही साथ उन्होंने मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा है,नीरज कुमार ने जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कौन सा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर कर आए हैं, यहाँ तक हम लोगों को पता नहीं है, वही आगे नीरज कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर तंज कस्ते हुए कहा की सम्राट चौधरी ऐसे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, जो इंवर्सिटी दुनिया में ही नहीं है.