स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय- बिहार में कोरोना के बीच ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है ।
बिहार में कोरोना के बीच ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ब्लैक फंगस को लेकर कहा कि ये नए प्रकार की बीमारी का पता लगा है कोरोना के अंदर । इस बीमारी में कोरोना के जो मरीज हैं उन्हीं के,कुछ मरीजों में इसका लक्षण देखने को मिला है । इस संबंध में जो चिकित्सक और विशेषज्ञ हैं,इस सारे विषय पर नज़र बनाये हुए हैं । सारे विषय पर चर्चा कर रहें हैं क्योंकि ये अकैडमिक विषय है । साथ ही उसका ट्रीटमेंट प्रोटोकाल क्या होगा उसको लेकर भी नजर रखे हैं । साथ ही उन्होंने बिहार के 27 हज़ार संविदा कर्मी को लेकर भी कहा कि जो बुधवार से होम आइसोलेशन पर चले गए हैं । उन्होंने कहा कि मैंने खुद दो दिन पहले उनसे बात की थी और उनके जो प्रतिनिधि थे , वो मेरे साथ थे, जो प्रधान सचिव थे, हमारे वो भी साथ थे । और मैंने जो उनके प्रतिनिधि थे उनसे कहा था यह बीमारी का नहीं महामारी का समय है । और इस समय आप जो सेवा दे रहें हैं इस समय में सेवा के निरंतरता को बनाये रखना बहुत ज़रूरी है । एक मिनट के लिए भी आपके द्वारा सेवा से हटना मानव जीवन के लिए खतरा है । और आपकी जो मांगे हैं उन मांगों पर सरकार बिल्कुल गंभीरता और सहानुभूति के साथ विचार करेगी । और हम मुख्यमंत्री से आपके जो भी जायज माँग ह, उसके संबंध में बात कर के मांगे पूरा भी करेंगे । उनको मैंने यह आश्वासन दिया था । उन्होंने कहा कि मनाने का नहीं अब काम करने का विषय है । आज मानव जीवन को बचाने का विषय है । वही लोग हमारे व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग है । उनलोगों ने लगातार काम करते रहें हैं । उनकी जो कष्ठ है उसको हम दूर करते हैं और करेंगे भी । आज इसके कारण आम जनों को कष्ठ हो यह ठीक नहीं है । मैं फिर से अपील करता हूँ कि काम पर वापस लौट जाए । साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों के वैक्सीनेशन के सवाल पर कहा कि पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर है अगर उन्हें टिका लेने में कोई समस्या आती है तो वो मुझे सूचना दें इसपर कार्रवाई होगी । आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि पत्रकारों को टिका लेने में समस्या आ रही है ।