Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, T20 World Cup में पहली बार किया ये कारनामा
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, T20 World Cup में पहली बार किया ये कारनामा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बना सका. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारा है. T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने 6 मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की. जबकि बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो गया. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में टीम इंडिया ने इतने मैच जीते हैं. इससे पहले कभी भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6 मैच नहीं जीत पाई थी. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6-6 मैचों में जीत हासिल कर चुकी हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. रोहित शर्मा की 92 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर्स में 181 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.