Seema Haider News: ATS ने सीमा हैदर, सचिन और पिता नेत्रपाल सिंह से घंटो तक की पूछताछ
Seema Haider News: ATS ने सीमा हैदर, सचिन और पिता नेत्रपाल सिंह से घंटो तक की पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने प्यार के खातिर पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और नेपाल से भारत में अवैध तरीके से घुसने वाली सीमा हैदर को बीते सोमवार यानी 17 जुलाई को यूपी ATS की टीम ने हिरासत में ले लिया, और घंटों पूछताछ की. सीमा के अलावा उसके प्रेमी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई. जब ATS की टीम सीमा के पास पहुंची तब वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने प्रेमी सचिन के घर पर थी. वही अधिकारियों के अनुसार अब सीमा के व्हाट्सएप चैट की पड़ताल की जाएगी और उनसे मिलने वाले सबूतों के आधार पर पुलिस आगे की पूछताछ करेगी.
इन पूछताछ के बीच सवाल उठता है जेल से रिहा किए जाने के 15 दिन बाद ऐसा किया हो गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को एक बार फिर उनसे पूछताछ करनी पड़ी. दरअसल बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर सीमा और अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में सचिन को चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों कुछ दिन पहले ही रिहा हुए थे, एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन अगर पूछताछ में कुछ नहीं मिलता तो गिरफ्तारी नहीं भी हो सकती है.’ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस इस मामले की अलग से जांच कर रही है और अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है. सीमा से पूछताछ में पाकिस्तान से दुबई और फिर भारत वाया नेपाल के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है. पूरी यात्रा के दौरान सीमा ने जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए थे उनकी भी जांच पड़ताल की जाएगी. सीमा के अलावा उनके परिजनों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का सारा डाटा डिलीट कर दिया गया था, जिसे एटीएस की टीम रिकवर करने की कोशिश कर रही है.