Shamita Shetty ने Raqesh Bapat के साथ ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम टीनेजर्स नहीं हैं
Shamita Shetty ने Raqesh Bapat के साथ ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम टीनेजर्स नहीं हैं
राकेश बापट और शमिता शेट्टी बॉलीवुड टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे. दोनों को करण जौहर के शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में प्यार हुआ था. दोनों ने शो खत्म होने के बाद एक-दूसरे को डेट भी किया. उनकी केमिस्ट्री को फैंस इतना पसंद करते थे कि कपल का नाम ‘ShaRa’ रख दिया था. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका. आपसी मतभेदों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला किया और अब दोनों सिर्फ दोस्त हैं. राकेश बापट और शमिता शेट्टी के ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में बात की है और इसे एक सही फैसला बताया है. एक समाचार पत्र के साथ बातचीत में राकेश बापट ने कहा, “मुझे लगता है कि, यह आपसी सम्मान है. हम अब अच्छी जगह पर हैं. और अभी यह बहुत महत्वपूर्ण है कि, हम अपने करियर पर ध्यान दे, अपने परिवारों और खुद को गर्व महसूस कराएं, क्योंकि हमारा एक लंबा सफर है. आखिर में जब आपको कुछ मिलता है तो आप उसे बर्बाद नहीं करना चाहते.”राकेश बापट ने शमिता संग रिश्ता न चलने पर कहा, “कभी चीजें ठीक हो जाती हैं, कभी चीजें काम नहीं करतीं. यह जीवन है और हर कोई इससे गुजरता है. मुझे लगता है कि, हम दोनों एक ऐसे स्थान पर हैं, जहां हम भाग्यशाली हैं कि हम इतने सारे अनुभवों से गुजरे हैं और हम इससे निपटे हैं. यह ऐसी चीज है, जिस पर हम दोनों और हमारे परिवार को गर्व होना चाहिए और आखिर में यही मायने रखता है.”शमिता शेट्टी राकेश बापट की बातों से सहमत हुईं और आगे कहा, “जो भी उन्होंने कहा मैं भी मानती हूं. हम टीनेजर्स नहीं हैं. हम मेच्योर लोग हैं, जो स्थिति को समझते हैं. हम एक-दूसरे को समझते हैं. हमने आपसी सहमति से ये फैसला लिया. हमने चीजों को उलझाने के बजाय हमने दोस्त बनना चुना."बता दें कि, हाल ही में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का गाना ’ (Tere Vich Rab Disda) रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं