'हैग्रिड' रॉबी कोल्ट्रेन की मौत,सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट 'हैरी पॉटर' ने यूं कहा अलविदा, 'हर्माइनी' भी बोलीं- उनके जैसा कोई नहीं था....

'हैग्रिड' रॉबी कोल्ट्रेन की मौत,सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट  'हैरी पॉटर' ने यूं कहा अलविदा, 'हर्माइनी' भी बोलीं- उनके जैसा कोई नहीं था....
'हैग्रिड' रॉबी कोल्ट्रेन की मौत,सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट  'हैरी पॉटर' ने यूं कहा अलविदा, 'हर्माइनी' भी बोलीं- उनके जैसा कोई नहीं था....
'हैग्रिड' रॉबी कोल्ट्रेन की मौत,सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट  'हैरी पॉटर' ने यूं कहा अलविदा, 'हर्माइनी' भी बोलीं- उनके जैसा कोई नहीं था....
'हैग्रिड' रॉबी कोल्ट्रेन की मौत,सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट  'हैरी पॉटर' ने यूं कहा अलविदा, 'हर्माइनी' भी बोलीं- उनके जैसा कोई नहीं था....
'हैग्रिड' रॉबी कोल्ट्रेन की मौत,सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट  'हैरी पॉटर' ने यूं कहा अलविदा, 'हर्माइनी' भी बोलीं- उनके जैसा कोई नहीं था....

'हैग्रिड' रॉबी कोल्ट्रेन की मौत,सोशल मीडिया पर बहुत ही भावुक पोस्ट

'हैरी पॉटर' ने यूं कहा अलविदा, 'हर्माइनी' भी बोलीं- उनके जैसा कोई नहीं था....


दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत से हॉलीवुड जगत में शोक की लहर है।  उनके निधन की खबर से अब पूरी दुनियाभर के फैंस शोक में डूब गए हैं. उनके चाहने वाले यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे.

आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों से लेकर रॉबी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है.हैरी पॉटर' का किरदार निभाने वाले एक्टर डैनियल रैड्क्लिफ का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है। उन्होंने तस्वीरों के साथ कुछ पुरानी यादें भी शेयर की हैं। डैनियल ने रॉबी संग जब पहली बार 'हैरी पॉटर' मूवी में काम किया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 11 साल थी। डेनियल के अलावा फिल्म में 'हर्माइनी ग्रेंजर' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एमा वॉटसन, राइटर जेके रॉलिंग ने भी इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

'हैरी पॉटर' की राइटर जेके रोलिंग का भी सोशल मीडिया उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं रॉबी की तरह फिर कभी किसी को दूर से नहीं जान पाऊंगी। उनके अंदर भरपूर टैलेंट था। मैं भाग्यशाली से भी परे थी कि मुझे उन्हें जानने, उनके साथ काम करने और उनके साथ हंसने का मौका मिला। मैं उन्हें अपना प्यार और फैमिली को गहरी संवेदना भेज रही हूं।'


रॉबी को खास पहचान 'हैरी पॉटर' फिल्मों ने दिलाई. इस फिल्म में उन्हें हैगरिड के रोल में देखा गया था, हॉगर्ट स्कूल में गेटकीपर थे. रॉबी को आखिरी बार 'हैरी पॉटर' फ्रैंचाइजी की 20वीं सालगिराह के मौके पर बनाए गए शो 'रिटर्न टू हॉगवर्ड'  उनके फिल्म का एक डायलॉग अगले 40 साल में वह इस दुनिया में नहीं रहेंगे, लेकिन उनका किरदार हैगरिड फिर भी यहीं होगा.'

अब उनकी इसी बात को यादकर फैंस भावुक हो रहे हैं.उनके माता-पिता डॉक्टर और टीचर थे. एक्टर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्लासलो में ही रहकर पूरी की. इसके बाद उन्होंने एडिनबर्ग के मुरे हाउस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एडमिशन ले लिया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने एक्टिंग के लिए लंदन का रुख कर लिया. 


 उर्वशी गुप्ता