Stree 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही स्त्री 2, 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
Stree 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही स्त्री 2, 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमला मचा दिया है. ओपनिंग डे पर ही इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और ‘KGF 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसी 15 अगस्त को थिएटर्स में आई इस फिल्म ने जहां रिलीज के दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, वहीं महज 5 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' महज 5 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने कुल 322.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. बता दें, स्त्री 3 इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म है जो 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है. इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इसी के साथ ये फिल्म श्रद्धा कपूर के करियर की पहली 300 करोड़ फिल्म है.बता दे की स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज हई फिल्म 'स्त्री 2' कई फिल्मों के साथ क्लैश हुई. इसमें जॉन इब्राहिम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में हैं. लेकिन 'स्त्री 2' पर क्लैश का कोई असर नहीं हुआ और इसने बाकी फिल्मों का साइडलाइन करते हुए शानदार कलेक्शन किया. स्त्री 2 की स्टार कास्ट की बात करें तो 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम रोल में है.