गया पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों की न/कली दवा और कॉस्मेटिक किया बरा/मद, मौके पर फरा/र हुआ कारोबारी
गया पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों की न/कली दवा और कॉस्मेटिक किया बरा/मद, मौके पर फरा/र हुआ कारोबारी
गया ज़िले में ब्रांडेड दवा कंपनियों के भारी मात्रा में नकली उत्पाद का भांडाफोड़ जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी ने किया है। पुलिस ने करीब लाखो रुपए के नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक्स के सामान जब्त किए हैं। हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई भी अपराधी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
वही मुफस्सिल इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद का कहना है कि आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। वही इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी की टीम के पटना के कर्मियों ने सूचना दी कि भुसन्डा देवी स्थान के पास संजीत विश्वकर्मा के मकान में नकली दवा का कारोबार हो रहा है।
इस पर जब पुलिस ने जांच के बाद छापेमारी की तो कमरे से ब्रांडेड कम्पनियों की भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में बड़ी कम्पनियों की नकली दवाइयां जब्त की गईं है।
किन किन कम्पनियों की दवा जब्त की गई है इसकी सूची तैयार की जा रही है। साथ ही केस भी दर्ज किया जा रहा है।