Stree 2 Collection Day 7: ताब/ड़तोड़ कमाई कर रही 'स्त्री 2', हफ्ते भर में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
Stree 2 Collection Day 7: ताब/ड़तोड़ कमाई कर रही 'स्त्री 2', हफ्ते भर में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी 15 अगस्त को थिएटर्स में आई इस फिल्म ने जहां रिलीज के दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं अब फिल्म की 7वें दिन की कमाई सामने आ गई है. जिसके बाद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने को बिल्कुल तैयार है.स्त्री 2' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने सातवें दिन भी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है.
जहां रिलीज के पहले दिन फिल्म की कमाई 51.8 करोड़ रुपये रही. वहीं 7वें दिन भी इसका क्रेज जारी हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने सातवें दिन 20 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 275.35 करोड़ हो गई है. इसी के साथ फिल्म सात दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब पुहंच गई है, जो एक से दो दिन में पूरा हो जाएगा. स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इन सबके बीच 7वें दिन के कलेक्शन के साथ ही श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्त्री 2’ ने सातवें दिन 20 करोड़ की कमाई की. इससे पहले आमिर खान की दंगल ने 7वें दिन 19.89 करोड़ का कलेक्शन किया था.