Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश के आसार, इन राज्यों में IMD की ताजा अपडेट
Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश के आसार, इन राज्यों में IMD की ताजा अपडेट
देशभर में मॉनसून का असर देखा जा रहा है, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार यानि 26 जुलाई को बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है. वही आज भी मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. अन्य राज्यों की बात करें तो अगले दो दिनों के लिए कोंकण, तटीय कर्नाटक, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे इलाकों में ज्यादा बारिश का अलर्ट मिला है. इसके साथ ही दक्षिण भारत में हल्की तो कहीं भारी बरसात की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले तीन दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी राज्यों की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पंजाब-हरियाणा का भी यही हाल है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार तक बारिश हो सकेगी. आईएमडी के अनुसार, पूर्वी भारत में 30 जुलाई तक हल्की से भारी बरसात की उम्मीद है. इसके साथ ओडिशा में अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. 26 से 28 जुलाई तक हिमालयी क्षेत्र और बंगाल, बिहार में बारिश की आशंका है. इस बीच अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक होने की आशंका है. बीते दिनों राजधानी में बाढ़ से हालात बदतर हो गए थे. बुधवार दे शाम यमुना का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान से थोड़ा ऊपर देखा गया. इसके साथ हिंडन नदी भी उफान पर है. इसके कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई घर जलमग्न हो गए.