Yaariyan 2 First Look: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' का फर्स्ट लुक आउट, जानें कब रिलीज होगा टीजर
Yaariyan 2 First Look: साल 2014 में रिलीज हुई हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'यारियां' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब पूरे 8 साल बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज हो रहा है, जिसका नाम है 'यारियां 2'। हालांकि अब 'यारियां 2' की स्टारकास्ट पूरी तरह से बदल गई है। फिल्म में अब हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की जगह एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और एक्टर मिजान जाफरी लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म 'यारियां 2' का पोस्टर सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं तो वहीं एक्टर पर्ल वी पुरी दुल्हा बने हुए हैं। तो वहीं मिजान जाफरी भी पोस्टर में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिव्या खोसला कुमार ने पर्ली वी पुरी और मिजान जाफरी दोनों के कंधों पर अपने हाथ रखे हुए हैं। इसके साथ ही पोस्टर में दिव्या स्मोकिंग कर रही हैं। फिल्म का पोस्टर बहुत वाइब्रेंट है लग रहा है। 'यारियां 2' का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दिव्या खोसला कुमार ने कैप्शन में लिखा, "अपनी मां के आशीर्वाद से, मैं आप सभी के साथ अपनी फिल्म का पोस्टर साझा कर रहा हूं। यारियां 2 फिल्म को राधिका राव और विष्णु सापरु ने डायरेक्ट किया है।' इसके साथ ही दिव्या ने य भी बताया कि फिल्म का टीजर कल यानी 10 अगस्त को रिलीज होगा।" बता दें कि दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और मिजान जाफरी के अलावा फिल्म में यश दासगुप्ता, अनस्वरा रंजन, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। हालांकि अभी तक 'यारियां 2' की रिलीज डेट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है