अखिलेश यादव की एक तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमलावर
लखनऊ: जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अचानक पहुंच गए. इस दौरान अखिलेश यादव ने एक तस्वीर खिंचवाई, जिसमें उनकी जेब में एक बोतल नजर आ रही है.
इस तस्वीर के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीतापुर में एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के यहां पड़े छापे का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दीवारों से निकल रहीं नोटों की गड्डियां अनगिनत हैं, तीन दिन से गिने जा रहे है.
मुख्यमंत्री योगी ने टिप्पणी करते हुए आगे कहा, 'गिनते-गिनते जब अधिकारी थक गए तो समाजवादी पार्टी के बबुआ जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं, अब उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने नहीं दिखाई दे रहा है तो बोतल जेब में रखकर नौटंकी कर रहे हैं.'