अब 14 सितंबर तक करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट, UIDAI ने एक्सटेंड की डेट
अब 14 सितंबर तक करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट, UIDAI ने एक्सटेंड की डेट
अगर आपने भी अभी तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. दरअसल UIDAI बिना पैसा दिये आधार कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है. मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख अब 14 सितंबर निर्धारित की गई है. वही अभी तक अंतिम तारीख 14 जून निर्धारित थी. आपको बता दे की डेट के एक्सटेंड करने के पीछे UIDAI का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सुविधा का लाभ पहुंचाना है. क्योंकि करोड़ों आधार कार्ड ऐसे हैं जिनमें करेक्शन होना शेष है...
दरअसल, सबसे पहले फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2023 की गई थी. लेकिन इस डेडलाइन तक आधे आधार भी अपडेट नहीं हुए थे. जिसके बाद UIDAI ने अंतिम तारीख बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दी थी. लेकिन UIDAI के आंकलन में अभी भी करोड़ों की संख्या में ऐसे आधार शेष हैं. जिन्हें अपडेट कराना जरूरी है. जिसके चलते एक बार फिर आधार कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड किया गया. आपको बता दें कि अगर आपने 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया तो आपका आधार कार्ड रद्दी मान लिया जाएगा.
यदि आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद अपने आधार कार्ड से नए पेज को लॅागिन करें. जिसके बाद आपके रजिटर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसके बाद Document Update ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको डिटेल दिखेगी. इसके बाद डिटेल को वेरिफाई करना होगा और फिर अपली हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा. ऐसे ही एड्रेस अपडेट करने के लिए पते वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें. इसके बाद (Update Aadhaar online) ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद नए पते का प्रूफ अपलोड करते हुए सब्मिट कर दें.