आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना और गया में पांच ठिकानों पर की छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना और गया में पांच ठिकानों पर की छापेमारी
निगरानी पटना की टीम ने गया में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के फ्लैट पर करीब 8 घंटे तक छापेमारी की है इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं निगरानी की टीम ने फ्लैट के 45 लाख मूल्य के फ्लैट की डीड को भी बरामद किया है जो कि उसके द्वारा दूसरे के नाम पर दी गई थी, ऐसा अपनी काली संपत्ति को छुपाने के लिए किया गया था। वही इस संबंध में मौके पर निगरानी की टीम की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं निगरानी डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर पटना में पोस्टेड हैं उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है पटना में भी छापेमारी हुई है इसके अलावा गया में भी शनिवार को करीब 8 घंटे तक छापेमारी चली है बताया कि कुंके खिलाफ निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है, आरोप है कि उन्होंने डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है इसे लेकर पटना में तीन स्थानों पर छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि आदेश मिला था कि गया स्थित फ्लैट को भी जांच किया जाए जिसके आधार पर यहां जांच की गई है हालांकि किराएदार से भी पूछताछ की गई है और उनके नाम पर जो कागजात थे उसका कागजात भी मिले हैं जिसे जब्त किए गए है।