कोसी नदी के कटाव से कई घर नदी में विलीन, प्रभावित लोगों ने सरकार से लगाई राहत की गुहार
कोसी नदी के कटाव से कई घर नदी में विलीन, प्रभावित लोगों ने सरकार से लगाई राहत की गुहार
सुपौल जिले में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। फिलहाल कुछ दिनों से कोसी नदी का जलस्तर काफी कम है। वही आज रविवार को कोसी बराज से 01 लाख 30 हजार 335 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है।
लेकिन कोसी के इस घटते जलस्तर ने कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों में कोहराम मचा दिया है, कहते हैं कोसी का जलस्तर जैसे जैसे घटता है कटाव जारी हो जाता है। यही कारण है कि कोसी तटबंध के अंदर कई दिनों से कटाव जारी है।
जानकारी मिल रही है कि कोसी तटबंध के अंदर सदर प्रखंड के मुंगरार, बलवा और डुमरिया गांव में लगातार कटाव हो रहा है। जिससे कई घर कोसी नदी में विलीन हो गया है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकड़ों घर अब तक कट कर नदी में समा चुकी है। पीड़ित परिवार किसी तरह बचे कूचे सामनों को नाव के सहारे लेकर बाहर निकल रहे हैं। जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित लोगों ने सरकार से मुवावजे की मांग की है