रोहतास जिला के करगहर प्रखंड में अबतक नहीं बने पक्के सड़क
रोहतास जिला के करगहर प्रखंड के भैसाडीह गांव में आज तक सड़क नहीं बनी है। सीएम नीतीश कुमार की सरकार पिछले डेढ़ दशक से हर गांव को सड़कों से जोड़ने के दावे तो करती है लेकिन वह तमाम दावा भैसाडीह गांव में आकर दम तोड़ देती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ढाई हजार आबादी वाले इस गांव में आजादी के पहले से लेकर आजादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद एक पक्की सड़क नसीब नहीं हुआ है और वहां के लोग आज भी कच्ची सड़कों से होकर इस गांव की ओर आवागमन करते है। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि 21वी सदी में जिस गांव में पक्के सड़क ना हो, तो हम किस तरह से विकास की कल्पना कर सकते है।
आपको बता दें कि, सासाराम से महज 20 किलोमीटर दूर और करगहर प्रखंड मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर पर स्थित इस गांव तक विकास की रोशनी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती है। गांव में बिजली तो पहुंच गई लेकिन सड़क नहीं बन पायी है, अब गांव के लोग उन कच्ची सड़कों को ही थोड़ा बहुत मेहनत कर दुरुस्त करते हैं ताकि बरसात में पैदल आने जाने लायक बन सके और वहां के लोगों को सरकार के ऊपर से भरोसा उठता दिख रहा है।