छपरा के मांझी प्रखंड नदी पर बना पूल हुआ जर्जर, स्थानीय लोगो ने जताई अनहोनी की आशंका
छपरा के मांझी प्रखंड नदी पर बना पूल हुआ जर्जर, स्थानीय लोगो ने जताई अनहोनी की आशंका
छपरा मांझी प्रखंड के दहा नदी पर बने पुल का उद्घाटन ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 फरवरी 2010 को उदघाटन किया था। लेकिन महज चौदह साल में पुल की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चली है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वही छठु मांझी ने भी कहा कि अग्रेज के शासन काल में एक लोहे का पुल निर्माण कराया गया है,
वह पुल भी किसी भी समय बड़ी घटना का अंजाम दे सकता है। यह सड़क मांझी गुठनी पथ से आवागमन भी बाधित हो सकता है। पूर्व प्रमुख रामकिसुन सिंह ने कहा कि ठीकेदार व कार्पालक अभियंता के मिली भगत से घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किए जाने पर पुल निर्माण चौदह साल में ही जर्जर स्तिथि में आ गया और कभी भी कोई हादसा हो सकता है ऐसी सम्भावना है।
वही जिला से भी कुछ वरिय पदाधिकारी द्वारा जांच किया गया है, वही उक्त मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश सिंह, रघुवंश सिंह, चंदन सिंह, गोलू यादव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।