ज्ञान व मोक्ष की भूमि बोधगया में बुद्ध की 2567वी जयंती समारोह का आयोजन, धम्म यात्रा निकाली

ज्ञान व मोक्ष की भूमि बोधगया में बुद्ध की 2567वी जयंती समारोह का आयोजन, धम्म यात्रा निकाली

ज्ञान व मोक्ष की भूमि बोधगया में बुद्ध की 2567वी जयंती समारोह का आयोजन, धम्म यात्रा निकाली


भगवान बुद्ध की 2567वीं जयंती को लेकर बोधगया बुद्धमय है। जयंती में भाग लेने के लिए देश के अलावे विभिन्न प्रदेशों के लगभग 10 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुये है.वही भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम के साथ देशभर में मनाई जा रही है. btmc के अगुवाई में पवित्र बोधि पेड़ के नीचे बौद्ध श्रद्धालु विश्वशांति के लिए प्रार्थना करेंगे। इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत शामिल होंगे। बता दे की सुबह 9:30 बजे राज्यपाल बोधगया पहुंच जाएंगे। अतिथियों व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बोधगया शहर को पंचशील ध्वज, तोरण द्वार व अत्याधुनिक कृत्रिम प्रकाश से सजाया गया है। जयंती समारोह 80 फुट बुद्ध मूर्ति से धम्म यात्रा के साथ जयंती की शुरूआत हुई। जिसमें स्कूली छात्र- छात्राएं व बौद्ध भिक्षु शामिल हुये। धम्म यात्रा महाबोधि मंदिर तक पहुंची! पवत्रि बोधिवृक्ष की छांव में बौद्ध भक्षिुओं द्वारा पंचशील सूत्त पाठ, बुद्ध पूजा की गई, 9:45 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद बौद्ध भिक्षुओं को btmc  में संघदान तथा शाम चार बजे सुजाता मंदिर बकरौर में विशेष पूजा और कैंडिल लैंप यात्रा के साथ शनिवार को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।