तेजश्वी यादव के बयान पर नित्यानंद राय ने किया सियासी वा/र कहा अपने कार्यकाल को याद करे राजद
तेजश्वी यादव के बयान पर नित्यानंद राय ने किया सियासी वा/र कहा अपने कार्यकाल को याद करे राजद
तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की सत्ता से संरक्षण अपराध बिहार में हो रहे हैं इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि अपराध को जन्म देने वाली सरकार आरजेडी का बिहार में 15 वर्षों का सरकार था, जो जंगल राज के नाम से जाना जाता था, जहां सरकार के मंत्रियों के बंगले में अपराध की योजना बनती थी, और अपराधी वहां संरक्षण लेते थे ।
सरेआम अपराधियों के कारण बिहार का सबसे ज्यादा पलायन हुआ इस 15 वर्षों में जिस समय लालू यादव की सरकार थी राबड़ी देवी की सरकार थी , पहले जो अपराध होते थे उसको लालू की सरकार में पुरस्कार मिलता था, वही आगे उन्होंने कहा की आज एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार की सरकार में अगर कहीं अपराध हो जाता है तो अपराधी पकड़े जाते हैं, और उन्हें सजा भी मिलती है ,राजद की सरकार थी लालू राबड़ी की सरकार थी उस समय अपराधियों को संरक्षण मिलता था, आज अपराधियों को सजा मिलती है।