तेजश्वी यादव ने कहा सत्ता किसी की बपौती नहीं, जो आता है वो जाता ही है
तेजश्वी यादव ने कहा सत्ता किसी की बपौती नहीं, जो आता है वो जाता ही है
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार की देर शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि बीजेपी जो कहती है उसी बात को क्यों पूछा जाता है। जब सभी विपक्षी दल के नेताओं ने स्पष्ट कर ही दिया है कि बिहार में जो बैठक होने जा रही है ये एक संकेत है कि आगे परिवर्तन होकर रहेगा। परिवर्तन इसलिए जरूरी है क्यों कि जनता के मुद्दे है वो सबसे जरूरी है। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव किसी व्यक्ति विशेष के लिए थोड़े ही ना हो रहा है। यह देश की जनता का चुनाव है। देश के जनता के मुद्दे पर इस बार चुनाव होगा। मोदी के नाम पर चुनाव नहीं होने जा रहा है। हमारे देश के लोगों को अपनी सरकार चुनना है।
देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान है। तेजस्वी ने कहा कि हमलोग क्या नीति बनाएंगे और क्या कार्यकम होगा यह बात रखेंगे। बैठक हो रही है सब लोग इसमें आएंगे। यह कोई पहला और अंतिम बैठक नहीं है। और भी बैठके होगी। उन्होंने कहा कि जो भी विपक्षी दल है सब कोई अपनी अपनी बाते 23 जून की पटना में होने वाली बैठक में रखेंगे। उन्होंने कहा कि आएंगे मोदी तो जाएंगे भी मोदी। जो आता है तो वो जाता नहीं है क्या? कोई अमृत पीकर दुनियां में नहीं आया है। यह गलतफहमी है जो पैदा किया जा रहा है। जो जन्म लेते है उसकी मृत्यु तय है। सत्ता किसी की बपौती नहीं है जो आता है वो जाता ही है। हमलोग सत्ता में थे तब कोई सोचता था कि हमलोग हटेंगे। हमलोग भी हटे और विपक्ष में बैठे। यही तो लोकतंत्र की खुबसुरती है।