बिहार के बरौनी रिफाइनरी में 'ब्लास्ट', 17 कर्मी जख्मी, मौत की अफवाह के बाद हंगामा
बरौनी रिफाइनरी में गुरुवार को हुए हादसे में 17 कर्मी जख्मी हो गए हैं. जख्मी 17 लोगों में पांच रिफाइनरी कर्मी हैं. जबकि 12 ठेके के मजदूर हैं. जख्मी होने की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर मजदूरों की मौत की अफवाह उड़ा दी गई, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के परिजन रिफाइनरी गेट पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे.हालांकि मौके पर रिफाइनरी प्रबंधन सहित सदर डीएसपी एवं एसडीओ ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और लोगों से हंगामा न करने की अपील की. लेकिन, अभी भी मजदूरों के परिजन रिफाइनरी गेट पर जमे हुए हैं.