द कपिल शर्मा शो के कलाकारों के साथ मस्ती करती दिखी नोरा फतेही
नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें द कपिल शर्मा शो के स्टेज पर 'डांस मेरी रानी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल गुरु रंधावा और नोरा फतेही द कपिल शर्मा शो के न्यू इयर स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाले हैं. दोनों अपने नए गाने 'डांस मेरी रानी' को प्रमोट करने आए हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
नोरा फतेही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज सेट पर बहुत मजा आयाl डांस मेरी रानी का प्रमोशन भी हुआ. एपिसोड 1 जनवरी 2022 को रिलीज होगा.' इस मौके पर नोरा फतेही और गुरु रंधावा द कपिल शर्मा शो के कलाकारों के साथ मस्ती कर रहे हैं.