भाई वीरेंद्र ने कसा तंज कहा, बीजेपी साजिस करके जनगणना को रोकवाने का कर रही प्रयास
भाई वीरेंद्र ने कसा तंज कहा, बीजेपी साजिस करके जनगणना को रोकवाने का कर रही प्रयास
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन के बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की जाती आधारित जन गणना करने का काम हमारे नेताओ ने किया था, और हर जाती को अपनी जाती की संख्या जानने का अधिकार है,की हमारी जाती के लिए जो बजट बनता है, उसपर सरकार का कितना पैसा खर्च हो रहा है या नहीं हो रहा है, आगे उन्होंने कहा की ये जो भाजपा है उन्होंने शाजिस करके इस जनगणना को रोकवाने का प्रयास कर रही है.
वही उन्होंने कहा की हम इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का काम करेंगे, उन्होंने कहा की मैं मोदी सरकार को सचेत करना चाहता हूँ की आपका जाना तय है, आप नीति बदलो, देश की जनता ने इस बार तय कर लिया है की ये सरकार हमारे लिए काम करने वाले नहीं है, ये किसान विरोधी सरकार है.