निखिल आनंद का बड़ा बयान कहा बिहार में अघोषित आपातकाल है
निखिल आनंद का बड़ा बयान कहा बिहार में अघोषित आपातकाल है
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की बिहार में अघोषित आपातकाल है, आम जनो के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, नीतीश कुमार और तेजश्वी यादव की सरकार जो बार बार संविधान की हिफाजत की बात करती है, वो संविधान को धता बता कर आम जनता के अधिकारों का दमन और उत्पीड़न करने, का काम कर रही है,
बिहार में महिलाओं, छात्र युवाओ, शिक्षाओं का खुलम खुला दमन किया जा रहा है, शिक्षकों को उनके घर में नज़रबंद किया जा रहा है, उनके घरो से उठा कर देर रात जेलों में बंद कर दिया जा रहा है, यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा है क्यूंकि भाजपा ने छात्र युवाओ और शिक्षकों के मुद्दे पर विधानसभा मार्च का आह्वाहन किया है.