नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रविवार को मिशन लाइफ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रविवार को मिशन लाइफ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण अभियान है। नदियों के प्रदूषण ,संरक्षण और कायाकल्प के प्रभावी कमी के उद्देश्यों को पूरा करना है।नदियों के प्रदूषण को नियंत्रण एवं नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए इस योजना को सरकार द्वारा संचालित किया गया है। इसी कड़ी में आज रविवार को नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया श्री आरिफ अहसन (भा० प्रा० से०) की अगुवाई में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत "मिशन लाइफ" अभियान के तय कार्यक्रम के अनुसार कला भवन पूर्णिया में योगाभ्यास साइकिल रैली एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। योगा अभ्यास का कार्यक्रम कला भवन परिसर में अभियंता श्री माला कांत झा जिला संयोजक गायत्री शक्तिपीठ कलाभवन पूर्णिया एवं श्री राम प्रकाश ठाकुर शारीरिक शिक्षक उच्च विद्यालय बिलौडी द्वारा योगाभ्यास सफलतापूर्वक कराया गया। इस योगाभ्यास में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। साइकिल मैराथन जो कला भवन पूर्णिया से शुरू होकर आर एन सह चौक, गिरजा चौक, डीआईजी चौक, उर्स लाइन कान्वेंट,थाना चौक होते हुए कलाभवन तक किया गया जिसमें सभी वर्ग के महिला एवं पुरुष द्वारा भाग लिया गया।
इस साइकिल मैराथन में प्रथम स्थान पुरुष वर्ग में श्री श्याम कुमार राजा पृथ्वी चंद्र उच्च विद्यालय पूर्णिया सिटी तथा द्वितीय स्थान धीरज कुमार डी आई टी आई कॉलेज बायसी और तृतीय स्थान नंदलाल बास्की जिला स्कूल पुर्णिया रहें। प्रभात फेरी विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया जो कला भवन पूर्णिया से समाहरणालय परिसर से पुनः कला भवन तक निकाला गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा साइकिल मैराथन एवं प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से
लोगों को जागरूक किया जा रहा है की मनुष्य के जीवन में नदियों का कितना बड़ा महत्व है एवं हम कैसे लगातार नदियों के जलस्तर के गिरावट एवं नदियों को प्रदूषित होने से बचा सके। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि नदियों को अपने जीवन का पाठ बनाएं। वही इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सिटी मैनेजर तथा संबंधित आयोजन समिति के सदस्य गण मौजूद थे।