न्यू जलपाईगुड़ी में भयानक ट्रेन हादसा, छह की मौत तीस से अधिक घायल
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है। बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से आगे अचानक बेपटरी हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्वोत्तर प्रांतीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ये दुर्घटना दोमोहोनी के नजदीक अलीपुरद्वार संभाग के अंतर्गत एक इलाके में उस समय हुई जब ट्रेन की 12 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस ट्रेन में लगभग 1200 यात्री सवार थे। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में ट्रेन के एक दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गये और कुछ डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन वाया पटना होकर बीकानेर से गुवाहाटी के लिए जा रही थी। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे गुवाहाटी की मुख्य पीआरओ गुनीत कौर ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और मामूली घायलों को 25000 रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी और ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में अचानक से ब्रेक लगने की आवाज आई और जब वो ट्रेन से बाहर निकले तो वहां चीख-पुकार मची हुई थी। लोग इधर से उधर भाग रहे थे।कोई जब तक कुछ समझ पता तब तक कई लोग मौत के आगोश में समा चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने बाहर देखा तीन बोगियां पूरी तरीके से पलट गई है और एक दो एक के ऊपर चढ़ गई हैं तो सारे यात्रियों ने आपस में ही मिलकर घायलों की मदद करना शुरू किया। उनके अनुसार हादसा इतना भयानक था कि एक बार में किसी को समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है।रेलवे की मदद पहुंचने से पहले रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकालले और उन्हें बचाने का काम शुरू किया। पूर्व मध्य रेलवे के के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया ट्रेन के बेपटरी होने के समय ट्रेन में ऑन रिकॉर्ड कुल 1053 यात्री सवार थे। अलग-अलग स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को आगे के स्टेशनों तक पहुंचना था।वही पटना से गुवाहाटी जाने वालों में दुर्घटनाग्रस्त स्थल से आगे के लिए कुल 80 लोग ट्रेन में सवार थे। हादसे का शिकार हुए बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में पटना से 98 यात्री सवार हुए थे। पटना जंक्शन के आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एसी द्वितीय श्रेणी में पटना के 2 यात्री तृतीय में 10 यात्री और शिया नियंत्रण में 37 यात्रियों का पटना जंक्शन से गुवाहाटी कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी रंगिया कामाख्या और कूच बिहार समेत अन्य जगहों के लिए आरक्षण था। ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दानापुर और पटना जंक्शन पर बनाए गए कंट्रोल रूम में परिजन अपने लोगों की जानकारी लेते नजर आए। अलग-अलग स्टेशनों पर हादसे की जानकारी के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है। रेलवे की ओर से राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुका है। बचाव कार्य लगातार जारी है। ट्रेन की बोगी में फंसे घायलों को निकालने का काम चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। विभागीय जांच के बाद ही हादसे का असली कारण पता चल पाएगा। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के रखरखाव में लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।