पकडे़ गए एक ट्रक मवेशी, गौशाला को सुपुर्द
गया: गया जिले के विष्णु पद थाना क्षेत्र से एक ट्रक मवेशी पकड़े गए हैं. इन मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. यह मवेशी स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़े गए. लोगों का आरोप है कि विष्णु पद थाने से महज़ दो सौ मीटर पर बाईपास से आये दिन पशुओं का तस्करी का खेल चल रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं देती है. पुलिस थाना की लापरवाही से पशु तस्करों की चांदी हो गई है. बरामद किए गए पशुओं को गया गौशाला को सुपुर्द कर दिया गया है.