प•चम्पारण के जलसंसाधन विभाग के अस्पताल कॉलोनी से मिला किंग कोबरा, लोगो की लगी भीड़
प•चम्पारण के जलसंसाधन विभाग के अस्पताल कॉलोनी से मिला किंग कोबरा, लोगो की लगी भीड़
पश्चिमी चम्पारण के वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के अस्पताल कॉलोनी निवासी दीपू कुमार के घर से विलुप्त विशालकाय किंग कोबरा को देखे जाने से हड़कंप मच गया है । देखते ही देखते लोगो की भीड़ लग गई । स्नैक कैचर शंकर यादव ने बताया कि यह सांप जहरीले सांपों में काफी बड़ा होता है, इसे वीटीआर के जंगल में छोड़ दिया गया है । बतातें चलें कि भोजन की तलाश में ये जीवजंतु रिहायशी इलाके में अक्सर चले आते हैं । जिससे दहशत का माहौल बन जाता है । यह विलुप्त प्राय साप है और काफी जहरीला होता है ।