उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बोला ज़ुबानी हम/ला
उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बोला ज़ुबानी हम/ला
कभी नीतीश कुमार के सबसे करीबी रहे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। वही इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का जोश दिखा। जहां कार्यकर्ता के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फूल माले से स्वागत किया गया ।
अपने कार्यक्रम के दौरान वो मुख्यमंत्री और डेपटी सीएम पर जमकर जुबानी हमला किया। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम बनने की बात पर उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मटेरियल के लायक थे, जो हमने ही बोला था। लेकिन आरजेडी में शामिल होने से अपने पैर पर खुद उन्होंने कुल्हाड़ी मार लिया। जिनकी अपनी पार्टी ही नही रही तो देश की जनता उन्हें क्या स्वीकार करेगी। उनके पार्टी का पूरा अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वहीं विपक्ष की एकता पर उन्होंने कहा की कभी एक साथ नहीं हो सकते हैं।