पटना जिला हेमन ट्रॉफी पुरुष टीम का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न
पटना सिटी स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में पटना ज़िला हेमन ट्रॉफी के लिए चल रही चयन प्रक्रिया आज संपन्न हुई ! पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री अजय नारायण शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया मुख्य चयनकर्ता श्री नरेंद्र रस्तोगी की अध्यक्षता में और सदस्य रणधीर कुमार और शशि भूषण की देख रेख में संपन्न हुआ! पहले दिन के मुकाबले आज पटना के 78 खिलाड़िओं ने हिस्सा लिया !
आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़िओं की घोषणा शीघ्र की जायेगी तत्पश्चात ट्रायल मैच के बाद पटना जिला की टीम घोषित की जायेगी । संयोजक रूपक कुमार ने बताया कि पटना जिला टीम जहानाबाद में पहला मुक़ाबला 27 मार्च को खेलेगी।
इस अवसर पर पटना जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर ,बीसीए अध्यक्ष की सलाहकार श्रीमती मधु शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार एवं कन्हैया यादव समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे !