पटना. शादी के बाद किसी दुल्हन के भागने की खबरें अक्सर आपने फिल्मों में देखी या सुनी होंगी, लेकिन बिहार से भी एक ऐसा ही मामला आया है जहां शादी के महज तीन महीने बाद ही एक महिला अपने परिवार और ससुराल दोनों पक्ष के लोगों को झांसा देकर फरार हो गई. पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागने की ये घटना बिहटा थाना क्षेत्र की है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने इस घटना को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया.शादी के बाद उसकी हाथों की मेहंदी अभी ठीक से छूट भी नही पाई थी कि वो अपने प्रेमी संग फरार हो गई. दुल्हन के प्रेमी संग फरार हो जाने के बाद पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाना पंहुचकर लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है. पुलिस मामले को दर्ज कर लड़की की बरामदगी में जुट गई है. हद तो तब हुई घटना से अनजान दुल्हन के ससुराल वालों ने मायके वालों को फोन कर कहा कि बहू की विदाई जल्द से जल्द कर दें, इसके बाद तो लड़की के परिजनों के हाथ-पांव फूलने लगे.