जमीन के टुकड़े के लिए भाई बना भाई का दुश्मन
संपत्ति की भूख ने दो भाइयों को ही एक दूसरे की जान का दुश्मन बना दिया। मामला है गोपालगंज के भागवत परसा गांव का, जहां जमीन के टुकड़े के लिए दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक भाई ने दूसरे पर टांगी से हमला कर बुरी तरह जख़्मी कर दिया।इस घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मारपीट की ये घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र की है, जहां जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते धारदार हथियार से खून-खराब शुरू हो गया। इस घटना में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये, जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि भागवत परसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर ललन प्रसाद और उनके भाई बसंत कुमार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि ललन प्रसाद अपने घर के दरवाजे पर बैठकर दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे। तभी अचानक उनके भाई बसंत कुमार टांगी लेकर पहुंच गये और हमला करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लाल शूट वाली महिला ने पकड़ लिया और टांगी लेकर पहुंचे शख्स को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दोनों पक्ष से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हथौड़ा लेकर एक युवक की इंट्री होती है और वह बाउंड्री को तोड़ने लगता है। वहां मौजूद महिलाएं उसकी साथ दे रही हैं। इस घटनाक्रम का पड़ोस की महिला ने अपने कमरे की खिड़की से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद फुलवरिया पुलिस इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पक्ष के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।