पटना में एक संस्था ''एक कदम'' के द्वारा सावन महोत्सव का हुआ आयोजन
पटना में एक संस्था ''एक कदम'' के द्वारा सावन महोत्सव का हुआ आयोजन
राजधानी पटना में महिलाओं की एक संस्था एक कदम के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, इस आयोजन में महिलाएं हरी साड़ियों से सुसज्जित हो आई थी, वही इस अवसर पर सावन के गीतों पर सुधा, रश्मि, रीना, हेमा, ममता, गीता, एवं अन्य महिलाओं के द्वारा डांस प्रस्तुत किये गए
साथ में बच्चो के कार्यक्रम तथा आकर्षक गेम, महिलाओं का रैंप वाक, जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था. वही इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष कोमल बरनवाल एवम अन्य महिलाओं ने यह प्राण लिया की देश की सुरक्षा में खड़े सभी जवानो के घर में सावन की खुशियाँ बनी रहे, सभी ने देश के जवानो की लम्बी उम्र की प्राथना की