सहरसा में AIIMS की मांग को लेकर आनंद मोहन ने नौजवानों की बड़ी अपील
सहरसा में AIIMS की मांग को लेकर आनंद मोहन ने नौजवानों की बड़ी अपील
खबर सहरसा से है, जहां नवहट्टा प्रखंड के मझौल गांव में मुहर्रम के मौके पर मेले का आयोजन किया गया था, वही इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन पहुंचे जहां मुहर्रम के मौके पर पहुंचे।
जहाँ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की 31 जुलाई को एम्स सहित अन्य मांग को लेकर सहरसा बंद का आह्वान किया गया है, जिसमे आम नागरिक सहित लगभग सभी दल के नेता सहित सभी संगठन समर्थन दे रहे है, तो वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन इस बंदी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है, वहीं पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने सोमवार को सहरसा बंद को लेकर कहा कि मैं यहां के नोजवानो को अपील करने आया था की आपलोग भी बड़ी संख्यां में आकर बंदी में शिरकत करें। क्योंकि सहरसा के साथ लगातार जो नाइंसाफी हो रही है, एम्स सहरसा में बने इस मुख्य बिंदु के साथ हमलोग सहरसा बंद का आयोजन किये हैं।