पटना सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट

पटना सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट

पटना सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट

इन दिनों बिहार में मॉनसून कमजोर बना हुआ है. उमस भरी गर्मी से पटना सहित सभी जिला वासियों का हाल खराब है. अगले दो दिनों तक बिहार का मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम में धीरे धीरे बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. 12 सितंबर से पटना सहित कई जिलों के बारिश की गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिल सकती है वही पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है लेकिन इसके बाद बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है. फिलहाल आज बिहार के 24 जिलों में हल्के से मध्यम वहीं अन्य जिलों में छिटपुट वर्षा का पूर्वानुमान है.वही वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठने वाले मौसमी सिस्टम की वजह से बिहार में बारिश होती है. इन मौसमी घटकों की दिशा और मॉनसून टर्फ ही बारिश की गतिविधियों को कंट्रोल करती है. फिलहाल मॉनसून ट्रफ बीकानेर, कानपुर और गहरे अवसाद के केंद्र से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, मौजूदा स्थिति के अनुसार इस मौसमी सिस्टम का प्रभाव बिहार पर भी पड़ने की गुंजाइश दिख रही है. इसके फलस्वरूप वर्षा की गतिविधियों में धीरे धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. नमी का आना और बादलों का बनना भी बढ़ जायेगा. 12 सितंबर से बिहार के अनेक जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.

वही आज यानी 10 सितंबर को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, जहानाबाद, मुंगेर, बांका, खगड़िया और भागलपुर में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा शेष सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 09 सितंबर तक बिहार में 27 फीसदी वर्षा की कमी बनी हुई है.