प्रसाशन सुस्त, जनता लापवाह: बिहार कैसे बचेगा कोरोना से?
(अविनाश कुमार झा, आँखें न्यूज़24)
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामले के बीच बिहार में भी कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है. बिहार में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है.
कोरोना का यह नया वेरिएंट जंहा तेज़ी से फैल रहा है, वही पटना के निवासी इस खतरे से लापरवाह नज़र आ रहे है. बज़रों में उमरती भीड़ कोरोना के सरे गाइडलाइन्स को तोड़ती नज़र आती है. सरकार द्वारा कोरोना सख्ती के गाइडलाइन्स के बावजूद प्रसाशन इस को पालन करवाने में असमर्थ नज़र आ रही है. यही करण है की बज़रों में भारी संख्या में लोग बिना माक्स, सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उडातें नज़र आ रहें है.
प्रसाशन की यह सुस्ती और जनता की लापवाही बिहार के लिए सच में चिंताजनक विषय है. कोरोना के इस तेज़ी से बढ़ते रफ़्तार में कहीं ये गलतिया बिहार और बिहारवासियों के लिए भरी न पड़ जाए.