पहले दिन बेटी मिशा को स्कूल जाता देख इमोशनल हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत,
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर अपने और अपने दोनों बच्चों के फोटो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। अब बुधवार को वो अपने बेटी मीशा को स्कूल छोडने जाते वक्त भावुक हो गए।
उन्होंने मीशा के स्कूल जाने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर दी हैं। इस तस्वीर में मीरा शाहिद कपूर का हाथ पकड़ा हुआ है। वहीं, फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर मीरा राजपूत कपूर ने लिखा, एक बहुत ही आत्मविश्वास से भरी लड़की और दो दुखी माता-पिता के लिए स्कूल का पहला दिन। कोरोना वायरस के कारण लंबे वक्त से बंद कई जगहो पर स्कूलों को अब स्थिति समान्य होने पर धीरे-धीरे खुला जा रहा है। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर अपनी बेटी मीशा को स्कूल छोडने पहुंचे थे, जिस वक्त वो भावुक हो गए।