प्रशांत किशोर CM Nitish पर तंज कहा, बिहार में पैर रखने का ठिकाना नहीं, देश स्तर पर क्या कर पाएंगे?
प्रशांत किशोर CM Nitish पर तंज कहा, बिहार में पैर रखने का ठिकाना नहीं, देश स्तर पर क्या कर पाएंगे?
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक विपक्षी एकता के सन्दर्भ में नीतीश कुमार के प्रयास का सवाल है, तो उनकी अपनी हालत इतनी खराब है की जो अपने राज्य में अपना पैर रखने का ठिकाना नहीं है, तो आप देश के स्तर पर भला क्या करेंगे। अगर, आप ऑर्डर में देखें, तो सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, उसके बाद तृणमूल, उसके बाद डीएमके है, जो पूरे-पूरे राज्य जीतकर बैठे हैं, उनके पास 20-20, 25-25 एमपी हैं।
वे अपने राज्यों में जीतने का दावा कर सकते हैं। नीतीश कुमार के पास कुछ है ही नहीं, न दल बचा है, न इमेज बचा है। तो किस आधार पर आपको संयोजक बना दिया जाए। आप कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल में जाकर देखिए भला कौन नीतीश कुमार की चर्चा कर रहा है। आरजेडी के पास हैं, जीरो एमपी, वो बताएंगे कि देश कौन चलाएगा, प्रशांत किशोर ने आगे RJD पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी, उसी दिन मैंने कहा था कि बिहार का महागठबंधन बिहार की घटना है, इसका राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।