प्रशांत किशोर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जनता के मुद्दों की उपेक्षा का लगाया आरोप
प्रशांत किशोर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जनता के मुद्दों की उपेक्षा का लगाया आरोप
समस्तीपुर के बगहा में पत्रकारों से बातचीत में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि समस्तीपुर जो कि कर्पूरी ठाकुर की जमीन कहलाती है, और जिस जिले ने पूरे राज्य का नेतृत्व किया। आज समस्तीपुर की दशा ये है कि 10 विधायक हैं इस जिले में और सभी विधायक समस्तीपुर से बाहर के हैं। दोनों सांसद भी जिले के बाहर के हैं।
पूरे 35 लाख के आबादी वाले जिले में क्या एक भी काबिल आदमी नहीं है। अगर आप वैशाली के आदमी को वोट करेंगे तो वो समस्तीपुर के बारे में कितना सोचेगा और काम करेगा? लेकिन आपने वोट दिया है नरेंद्र मोदी का चेहरा देखकर, स्वर्गीय रामविलास पासवान का परिवार देखकर, वोट तो आपने अपने काम के लिए दिया, तो वो नेता आपके लिए क्यों कम करेगा।