आज से शुरुआत हुई इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 |
राज्य भर में 13 लाख 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में हो रहे सम्मिलित । राज्य भर में 1473 केंद्र पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । ठंड को लेकर जूता मोजा परीक्षा में पहनकर जाने कि बोर्ड ने दी अनुमति । प्रथम पाली में फिजिक्स एवं द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस एवं वोकेशनल हिंदी की परीक्षा आयोजित । प्रथम पाली 9:30 द्वितीय पाली 1:45 से होगी परीक्षा ।