बिगबॉस 16 में वीकेंड के वार में इस बार सलमान होस्ट नहीं करण जौहर शो को होस्ट करते नजर आएंगे...।
बिगबॉस 16 में वीकेंड के वार में इस बार सलमान होस्ट नहीं करण जौहर शो को होस्ट करते नजर आएंगे...।
सलमान खान के फैन्स के लिए बुरी खबर है. बता दें एक्टर को डेंगू हो गया है और वे कुछ हफ़्तों तक बिग बॉस 16 को होस्ट नहीं करेंगे. बिग बॉस 16 को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और शो में अभी से वो सारे मसाले नजर आ रहे हैं, जो इसे हिट बनाने के लिए काफी हैं.,शो जहां हर दिन एक से बढ़कर एक नए बज क्रिएट कर रहा है,
वहीं इस बार के सीजन में वो सबकुछ दिख रहा है, जो इसे हिट बनाने के लिए काफी है. खासकर इसमें और रंग भर जाता है जब सलमान खान इसे होस्ट करने के लिए हफ्ते के दो दिन आते हैं और घरवालों की क्लास लगाते हैं. लेकिन अब ये थोड़ा मुश्किल है. बिगबॉस के घरवालों के लिए काफी शॉकिंग होने वाली है। जब वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान की जगह उन्हें कोई और नजर आएगा। सलमान की गैर मौजूदगी में अब करण जौहर इस शो को होस्ट करेंगे.
आपको बता दें कि सलमान खान की डेंगू रिपोर्ट के बाद, ऐसे में मशहूर डायरेक्टर करण जौहर इसे होस्ट करते हुए नजर आएंगे. करण जौहर को खुद सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ होस्ट करने के लिए राज़ी किया है. करण वैसे भी पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ होस्ट कर चुके हैं.
यही कारण है कि सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और कहा कि वो शो होस्ट करें. करण उन्हें मना भी नहीं कर पाए. करण असल में सलमान की बहुत इज्जत करते हैं. जब उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साइड रोल के लिए कई एक्टर्स ने काम करने से इनकार कर दिया था, तो वो सलमान ही थे, जो उस रोल के लिए तैयार हो गए थे.
उर्वशी गुप्ता