बहू राधिका मर्चेंट की विदाई में भर आईं मुकेश अंबानी की आंखें, वीडियो देख लोग बोले- सबसे अच्छे ससुर
बहू राधिका मर्चेंट की विदाई में भर आईं मुकेश अंबानी की आंखें, वीडियो देख लोग बोले- सबसे अच्छे ससुर
देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को शादी हो चुकी है। अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही हैं। इस कपल की शादी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो राधिका मर्चेंट की विदाई का सामने आया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।
अनंत अंबानी के साथ शादी के बाद राधिका मर्चेंट की विदाई का वीडियो चर्चा विषय बना हुआ है। दरअसल, राधिका मर्चेंट की विदाई के दौरान उनके सुसर मुकेश अंबानी इमोशनल हो गए। मुकेश अंबानी अपनी बहू राधिका मर्चेंट की विदाई रस्म के दौरान अपने आंसू पोछते हुए नजर आए। मुकेश अंबानी का ये अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'मुकेश अंबानी सच में बहुत जेंटलमैन हैं।' एक यूजर ने लिखा है, 'सबसे अच्छे ससुर।' बताते चलें कि राधिका मर्चेंट का ससुराल में बहुत ही भव्य स्वागत हुआ। ससुराल में नई-नवेली दुल्हन के जेठ आकाश अंबानी और जेठानी श्लोका मेहता ने उन पर जमकर प्यार लुटाया है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त हैं और अब दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी चुन लिया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी से पहले दो वेडिंग रिस्पेशन हुए थे। पहला मुकेश अंबानी के होमटाउन जामनगर और दूसरा इटली में क्रूज हुआ। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश की बड़ी हस्तियों के अलावा विदेशी मेहमान भी शामिल हुए थे। इस कपल की शादी के दूसरे दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे.