Janhvi Kapoor की Ulajh बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, देखें 5 दिन की कमाई
Janhvi Kapoor की Ulajh बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, देखें 5 दिन की कमाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म उलझ सिनेमाघरों में लटक गई है. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. रिलीज के बाद पांचवे दिन भी इसकी कमाई में खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई. बल्कि उलझ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह धराशायी होती नजर आ रही है. फिल्म का टोटल कलेक्शन देख मेकर्स नाराज हो सकते हैं. वही उलझ ने पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.75 करोड़ और तीसरे दिन 2 करोड़ की कमाई की थी. उसके बाद, इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. चौथे दिन इसने 65 लाख रुपये कमाए. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, उलज ने पांचवें दिन भारत में 65 लाख रुपये की कमाई की है जो कि मेकर्स के लिए सबसे निराशाजनक आंकड़े हैं.
इसके बाद अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन मात्र 6.20 करोड़ रुपये हो गया है. मंगलवार को उलज की हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.35% रही थी.सोशल मीडिया पर भी उलझ को खास रिव्यूज नहीं मिले हैं. फिल्म को दर्शक और समीक्षकों ने बोरिंग और सुस्त बताया था. फिल्म में जान्हवी कपूर ने यंग डिप्लोमैट और जासूस सुहाना भाटिया का किरदार निभाया है. इसके अलावा स्टार कास्ट में रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग और जितेंद्र जोशी भी हैं. इसे परवेज शेख और सुधांशु ने लिखा है.फिल्म की कमाई पर एक्टर गुलशन देवैया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बॉक्स ऑफिस आंकड़े देख कहा कि," यह एक शानदार फिल्म है. इंडस्ट्री में हिट फ्लॉप लगता रहता है लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी पसंद आएगी.