समय पर बैंक लोन ना चुकाने की एवज में डिफॉल्टर घोषित कर मकान पर किया कब्ज़ा ||
रोहतास जिले के डेहरी में एक सख्स से लोन की किस्त ना चुकाने की एवज में डिफॉल्टर घोषित कर मकान को सीज कर दिया है । दरसल जिले के डेहरी ऑन सोन के बिरंन बीघा के रहने वाले अजय चंद्रा ने 2016 में SBI डेहरी की शाखा से इंडस्ट्री के नाम पर 99 लाख का लोन सेंशन कराया था पर कई साल बीत जाने के बाद लोन की राशि बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख रुपये हो गई इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने बार बार लोन चूकता करने लिए नोटिस भी भेजा पर अजय चंद्रा ने एक रुपये भी बैंक में जमा नही किया ।